Aapka Rajasthan

Dausa संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर ने मेहंदीपुर बालाजी के किये दर्शन

 
Dausa संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर ने मेहंदीपुर बालाजी के किये दर्शन

दौसा न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रपति के 14 फरवरी को संभावित मेहंदीपुर बालाजी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर शुक्रवार को जयपुर संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक बालाजी पहुंचीं। जहां उन्होंने कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के साथ मीन भगवान मंदिर के पीछे बने हेलीपैड का जायजा लिया.

संभागायुक्त एवं कलेक्टर अधिकारियों की टीम के साथ बालाजी मंदिर पहुंचे और दर्शन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने उन्हें मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और सारी व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

इसके बाद संभागायुक्त और कलेक्टर ने सिद्धपीठ के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से मुलाकात की। महंत ने अधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। जहां राष्ट्रपति के दौरे से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.

इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीना, सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार, तहसीलदार दिनेश चंद, मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना, पीडब्ल्यूडी के एईएन फूल सिंह मीना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.