Dausa जिलाधिकारी ने 2 वर्षीय दिव्यांग बालिका की दिव्यांगता पेंशन शुरू कराई

दौसा न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार के निर्देश पर दौसा में की जा रही त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत माह के तीसरे गुरुवार को आईटी सेंटर पर कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान बसवा के खूंद जाटोली गांव निवासी भगवान सहाय मीना अपनी 2 वर्षीय दिव्यांग बेटी कीमत मीना की दिव्यांगता पेंशन शुरू करवाने की शिकायत लेकर वहां पहुंचे तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को तत्काल पेंशन शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिस पर जनसुनवाई के दौरान ही आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन किया गया तथा दिव्यांग बेटी कीमत मीना की पेंशन स्वीकृत कर शुरू कर दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि, पेंशन शुरू करवाने, नए विद्युत कनेक्शन, भूमि अतिक्रमण हटाने, हैंडपंप लगाने की मांग, सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने सहित कई बिंदुओं से संबंधित आमजन की कुल 74 शिकायतें सुनीं तथा अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं के समाधान के प्रति अधिकारी गंभीर
कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। इसलिए अधिकारी किसी भी माध्यम से प्राप्त आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें तथा समय पर उनका समाधान करें। समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर ही समाधान करने का प्रयास करें, ताकि आवेदक को अनावश्यक रूप से उच्च स्तर तक नहीं पहुंचना पड़े।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीना, एडीएम लालसोट मनमोहन मीना, एसडीएम सैंथल नरेन्द्र कुमार मीना, सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीना, कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीना, सीडीईओ गोविंद नारायण माली, एसई पीएचईडी रामनिवास मीना, जिला रसद अधिकारी हितेश मीना सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा उपखण्ड स्तर से ब्लॉक अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।