Dausa जिलाधिकारी ने कोलीवाड़ा-नयावास पंचायतों में की जनसुनवाई

दौसा न्यूज़ डेस्क, आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर माह त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जाती है। माह के प्रथम गुरुवार को जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। वहीं, पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा व नयावास में कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने सभी परिवादियों की समस्याओं को स्वयं सुना तथा संबंधित विभाग को निर्धारित समयावधि में शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। यहां जनसुनवाई में कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन,
किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, सड़कों में जलभराव, सड़कों की सफाई करवाने, बिजली, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतें शामिल थी, जिनका समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ग्रामीणों के यहां आकर उनकी समस्याएं सुनना व उनका समाधान करना है। इसके लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है तथा पूरी तरह जवाबदेह है।
उन्होंने सभी विभागों से कहा कि परिवादियों की समस्याओं का न्यूनतम समय में समाधान किया जाए तथा प्रक्रिया में यदि कोई औपचारिकता अपेक्षित हो तो उसे भी परिवादी को विस्तार से समझाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग परिवादियों की समस्याओं के समाधान के मुख्य उद्देश्य के साथ आपसी समन्वय से कार्य करें तथा प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता एवं परिवादी की संतुष्टि को महत्व दें। जनसुनवाई में रामगढ़ पचवारा एसडीएम वर्षा मीना, विकास अधिकारी, तहसीलदार, स्थानीय सरपंच, जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।