Dausa नॉन प्रैक्टिस भत्ता की मांग, 13 पशु चिकित्सालयों में डॉक्टर नहीं
पशु डॉक्टर के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण बांदीकुई, बसवा, बिवाई, आभानेरी, अरनिया, द्वारापूरा, गुढाकटला, सोडाला, रलावता, अलीपुर, बैजूपाड़ा समेत 13 पशु अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। पशु डॉक्टर के सामूहिक अवकाश पर जाने से वर्तमान में राज्य सरकार की कामधेनु बीमा योजना का काम अटक हुआ है। पिछले दिनों मे शिविरों में पशुओं का बीमा किया गया था। लेकिन इनके लिए हेल्थ सर्टिफिकेट पशु डॉक्टर ही जारी कर सकते हैं। ऐसे में अब उनके हेल्थ सर्टिफिकेट जारी करने में परेशानी रहेगी। इसके अलावा पशुओं का पोस्टमॉर्टम एवं गंभीर बीमारियों का उपचार भी नहीं हो रहा है। पशु अस्पताल कंपाउंडरों के भरोसे है। वहीं पशु डॉक्टर का कहना है कि लंबे समय से वे सरकार से यह मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह कम पर नहीं आएंगे।
जिले के 47 हजार किसान लाभ से ना रहे जाएं वंचित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जारी की जाने वाले 15 वीं किस्त से लाभान्वित करने के लिए कृषकों के भूमि विवरण का पोर्टल पर अपलोड करना, ई-केवाईसी बैंक खाते का आधार सिंडिंग होना अनिवार्य किया गया है । इसके अभाव में कृषकों को आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। जिले में अभी भी 17167 कृषकों का ईकेवाईसी 15034 कृषकों का आधार बैंक खाते से लिंक एवं 15034 कृषकों की भूमि का सत्यापन करवाया जाना शेष है। इस प्रकार करीबन 47 हजार किसान वांछित जानकारी पूरी नहीं करने पर लाभ से वंचित रह सकते हैं। जिला नोडल अधिकारी (पीएम किसान) एवं उपखण्ड अधिकरी, दौसा संजय कुमार गोरा ने बताया कि कृषकों को 15 वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी करवाना, बैंक खाते को आधार से लिंक, बैंक खाते में सीधे डीबीटी डाइरेक्ट बेनिफिसिअर ट्रांसफर के लिए करवाना एवं भूमि का सत्यापन करवाना जरूरी है। इसके पश्चात ही केन्द्र सरकार द्वारा जारी किश्त कृषक के आधार से जुडे़ बैंक खाते में हस्तान्तरित हो सकेंगे। इसके लिए अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई। कार्यो के अभाव में कृषकों को योजना के आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।