Dausa महाविद्यालय में समस्याओं के समाधान की मांग, छात्रों ने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा
दौसा न्यूज़ डेस्क, राजेश पायलट राजकीय कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को खून से लिखा ज्ञापन सौंपा।
छात्र प्रतिनिधि उदय मरियाडा और अशोक माल के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के बाहर गंदे पानी के निकास, लाइब्रेरी की मांग, स्टाफ की कमी, खेल ग्राउंड की साफ सफाई एवं नए कॉलेज भवन निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर खून से पत्र लिखकर प्राचार्य को सौंपा I
छात्रों ने कहा कि कॉलेज में लंबे समय से समस्याएं चल रही हैं, लेकिन इनका समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि कॉलेज के बाहर गंदे पानी का निकास नहीं होने से गंदा पानी कॉलेज में भर रहा है। इससे छात्र-छात्राएं परेशान हैं। इसी प्रकार कॉलेज का भवन काफी पुराना होने से जर्जर हो चुका है और बरसात के समय छत से पानी टपकता है। इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉलेज में पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है। जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं हो पाती है।