Aapka Rajasthan

Dausa शहर में आज 5 घंटे तक होगी बिजली कटौती

 
Ajmer में आज कहीं ढाई घंटे तो कहीं 5 घंटे होगी बिजली कटौती

दौसा न्यूज़ डेस्क, शहर के 220 केवी पावर हाउस से निकलने वाले 11 केवी होदायली फीडर की विद्युत सप्लाई मानसून पूर्व मरम्मत कार्य के कारण से 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। जेईएन (एचटीएम) ममता कुमारी ने बताया कि इस दौरान दुर्गा मंदिर,

सैंथल मोड के पीछे, विनायक नगर, 80 फीट रोड, मोड़ा बालाजी रोड, अयोध्या नगर, बजरंग नगर, सूरी, सैंथल रोड एवं इस फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।