Dausa सीबीआई ने रेलवे टीआई को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, केस दर्ज

डेढ़ माह से चल रही थी सीबीआई की कार्रवाई डेढ़ माह पहले टीआई ओमप्रकाश की शिकायत सीबीआई के पास आई थी। इसे फंसाने के लिए सीबीआई ने दो बार वेरिफिकेशन भी करवाया। लेकिन राजस्थान गृह विभाग से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण कार्रवाई में देरी हुई। सीबीआई ने 30 अप्रैल को फिर से इस मामले में गृह विभाग से अनुमति मांगी। इस पर अनुमति मिलते ही टीआई को फंसाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
सीबीआई टीम ने बताया कि टीआई ओमप्रकाश शर्मा सरकारी मामले को लेकर अलवर में तैनात प्वाइंट मैन चंदन प्रकाश बुंदेल से नाराज चल रहे थे. टीआई चौकीदार को चार्जशीट देने की धमकी देने के बदले सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. पॉइंट्समैन ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। जांच करने पर शिकायत सही पाई गई और फंसाने की कार्रवाई शुरू की गई। सोमवार की रात पॉइंट्समैन ने टीआई ओमप्रकाश को उनके क्वार्टर में 5 हजार रुपये की रिश्वत दी। यहां तैनात सीबीआई की टीम ने पूर्व में टीआई को रिश्वत की रकम लेते रंगेहाथ पकड़ा था।