Aapka Rajasthan

Dausa दूल्हा-दुल्हन को शादी में वोट देने की शपथ दिलाई

 
Dausa दूल्हा-दुल्हन को शादी में वोट देने की शपथ दिलाई 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा में विधानसभा उपचुनाव के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। जिला स्वीप टीम ने शनिवार को पूनम मैरिज लॉन में हो रहे एक शादी समारोह में पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों एवं परिजनों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

जिला साक्षरता अधिकारी राजीव व्यास के नेतृत्व में टीम ने दूल्हा-दुल्हन के परिजन मोहम्मद आसिफ, महेश चंद शर्मा, संतोष शर्मा, सहायक निदेशक रंगलाल मीणा, राजेंद्र सोनी, जाहिदा बेगम, नूर जहां, सीमा खान, समीर बाबा, आरिफ खान, एडवोकेट कलाम, तैयब खान आदि को जाहिदा बेगम वरिष्ठ अध्यापिका के द्वारा मतदान शपथ दिलवाई गई। इनके साथ में समस्त बारातियों ने भी मतदान शपथ ली।

इसी प्रकार राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन में पहुंचकर जिला स्वीप टीम ने जिले के समस्त शारीरिक शिक्षकों को अधिक से अधिक मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलवाई गई। नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र मीना ने बताया कि लोकतंत्र थीम पर मतदान से संबंधित गीत-कविताओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मतदान करने का संदेश दिया।

जिला समन्वयक स्वीप रामवीर चौधरी ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुतियां देकर चुनाव प्रक्रिया में उपयोग आने वाले पांच एप के बारे में जानकारी दी जा रही है। कलाकार महेश बनेपुरिया, रामबाबू शर्मा, घनश्याम प्रजापत, दिलीप शर्मा, लोकेश शर्मा संस्कृत, निरंजन चौधरी, जितेंद्र सैनी, गोवर्धन लाल बैरवा, सुरेश प्रजापत, सियाराम नट, भुवनेश कुमार शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, अनिल निर्माण ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।