Dausa बांदीकुई में बारिश के चलते गर्मी और उमस से मिली राहत

दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई में रविवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को तेज बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। इससे कई जगह जलभराव हो गया।
शहर में सुबह से ही उमस भरी गर्मी का दौर रहा। दोपहर में धूप खिलने से उमस बढ़ गई, लोग परेशान दिखे, लेकिन शाम करीब चार बजे तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई। बारिश के कारण शहर के बसवा रोड पर पानी भर गया। एफसीआई गोदाम व पंचायत समिति के बाहर जलभराव होने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर के बडिय़ाल रोड पर निर्माणाधीन सड़क पर जलभराव होने से वाहन चालक परेशान रहे। वहीं, बाजार में लोग बारिश से बचने के लिए छाते लेकर गुजरते नजर आए। करीब एक घंटे तक बारिश जारी रही। इस दौरान करीब 80 एमएम बारिश हुई। वहीं, बारिश के कारण तापमान भी चार डिग्री गिरकर 30 डिग्री पर आ गया। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी रविवार शाम को बारिश हुई। बांदीकुई के निकट स्थित पंडितपुरा, पंचमुखी, आभानेरी सहित आसपास के इलाकों में शाम को अच्छी बारिश हुई।