Dausa फेसबुक पर 500% लाभ का वादा करने वाले धोखेबाज को किया गिरफ्तार
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 500 प्रतिशत लाभ कमाने का झांसा देकर करीब साढे 9 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा कंपनी बनाकर बैंक में खाता खुलवाकर कमीशन पर साइबर ठगी के रुपए प्राप्त करता था। इस संबंध में मानपुर थाना क्षेत्र के पीपलकी निवासी मानसिंह गुर्जर ने 18 मई को साइबर क्राइम थाने में प्रकरण दर्ज कराया था।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह फेसबुक पर एड देख रहा था, जिसमें वेल्थ मिस्ट्री प्लान 500 प्रतिशत इनकम के नाम से विज्ञापन और वॉट्सऐप जॉइन का ऑप्शन आ रहा था। इस पर उसने वॉट्सऐप जॉइन किया तो लिकपिपो ईए नाम से ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए कहा। उसके द्वारा अकाउंट बनाने पर पैसे डिपॉजिट कराने को बोला। इसके बाद ट्रेडिंग के नाम पर 8 बार में कुल 9 लाख 40 हजार ट्रांजैक्शन कर दिए।
इस सम्बन्ध में पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों से मिले इनपुट के आधार पर 13 जून को श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर के 17 केएसडी नूरपुरा निवासी आरोपी पवन कुमार नायक को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
