Dausa प्रधानमंत्री के मन की बात की 100वीं कड़ी मनाने के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त

महवा विधानसभा क्षेत्र में संयोजक हेमेंद्र तिवारी, सह संयोजक डूंगर सिंह, बांदीकुई में पुष्पेंद्र सिंह, सिकराय में रामधन मीणा, महेश गुर्जर व धर्मेंद्र अवस्थी, लालसोट में श्याम सुंदर शर्मा, प्रेम सिंह राजपूत व संयोजक रामानंद शर्मा व सह संयोजक सियाराम शर्मा शामिल हैं. दौसा विधानसभा. नियुक्त किया गया। मन की बात जिला संयोजक मुरारी लाल आभानेरी ने बताया कि 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे होने वाले मन की बात कार्यक्रम को लेकर सभी विधानसभा संयोजक व सह संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक व सह संयोजक तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर तीसरे बूथ पर कार्यक्रम हों, प्रत्येक कार्यक्रम में 100 नंबर, सभी मोर्चों की भागीदारी हो, लोगों की सूची तैयार कर उन्हें आमंत्रित करें, 5 निर्धारित स्थानों पर पार्टी के झंडे बैनर लगाएं, 7 शक्ति केंद्र, मंडल बूथों पर आमंत्रित करें. जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों आदि ने जिम्मेदारी से कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।