Aapka Rajasthan

Dausa लंबित मांगों को लेकर एएनएम का धरना प्रदर्शन जारी, सीईओ को सौंपा ज्ञापन

 
Dausa लंबित मांगों को लेकर एएनएम का धरना प्रदर्शन जारी, सीईओ को सौंपा ज्ञापन
दौसा न्यूज़ डेस्क दौसा एएनएम व एल एचवी ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर जिला परिषद के सीईओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ की जिलाध्यक्ष तारा शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद के सीईओ रामकिशोर मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्रेड पे 3600, 4200 करने, पदनाम परिवर्तन करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चिकित्सा विभाग की रीड है।

सरकार की योजनाओं की एएनएम/एल एचवी के जरिए ही क्रियान्विति होती है। कोविड महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर जाकर अपनी सेवाएं दी, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी, तो हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर पुष्पा मीणा, सरोज गोड़वाल, मनीषा बैरवा, मीना अग्रवाल, रामा रानी वर्मा, पुष्पा मीणा, सुनीता शर्मा, सुमन चौधरी, रीना जैमन, सरला राजपूत, रजनी मेहरा, ललिता बैरवा, किरण राजपूत, लीलावती, मंजू देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहीं।