Dausa प्रशासन अलर्ट, फर्जी बैंक खाता खुलवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दौसा न्यूज़ डेस्क, जिले में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस थाना साइबर क्राइम में गुरुवार काे जिले में संचालित सरकारी एंव गैर सरकारी बैंक अधिकारियों के साथ गोष्ठी हुई। साइबर थानाधिकारी संतराम मीना आरपीएस की अध्यक्षता मे मीटिंग हुई। बैठक में साइबर थानाधिकारी संतराम मीना ने कहा कि साइबर ठगी करने के लिए खुल रहे फर्जी बैंक खातों के संबंध में बैंक अधिकारी इनकी पहचान कर साइबर थाने को सूचित करें।
बैठक में फर्जी बैंक खातों में हो रहे लेनदेन को रोकने, साइबर ठगों द्वारा निकाली गई राशि को त्वरित डेबिट होने से रोकने, फर्जी खाता खुलवाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने व उनके द्वारा पेश दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने, पीडित द्वारा बैंक में संपर्क करने पर ठगी गई राशि को तुरन्त रोकने, खाताधारकों की बैंक खाता डिटेल किसी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करने, संदिग्ध बैंक खातों की निगरानी करने के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस निरीक्षक महेंद्र सिंह, उप निरीक्षक बुद्धि प्रसाद सहित बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।