दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा
जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने पहल की है। उन्होंने तीन अधिकारियों की एक्सीडेंट रिसर्च सेल गठित की है। यह टीम सड़क दुर्घटना वाले स्पॉट पर जाकर हादसों के कारणों व रोकथाम के उपायों पर मंथन कर रही है। पूरी रिपोर्ट तैयार होने के बाद हादसों पर लगाम लगाने के इंतजामों को अमल में लाया जाएगा। एसपी ने बताया कि दौसा जिले से गुजर रहे विभिन्न राजमार्गों पर सडक़ हादसों में कई लोग जान गंवा देते हैं। इसे देखते हुए एक्सीडेंट रिसर्च सेल बनाई है। यह तीन लोगों की टीम है, जिसमें निरीक्षक व तकनीकी जानकार हैं। जिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है, टीम वहां पहुंचकर परीक्षण कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना रोड इंफ्रास्टक्चर की कमी के कारण हुआ है या चालकों ने गलती की। सड़क की चौड़ाई, स्पीड कम करने के उपाय या हाईवे पर अन्य किसी बदलाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 से 50 फीसदी तक हादसे ओवर स्पीड की वजह से होते हैं। किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होना दुखद होता है। ऐसे में उन्होंने आमजन से भी वाहनों की गति नियंत्रित रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने के मामले में एसपी ने बताया कि इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी प्लानिंग चल रही है। स्पॉट चिहित कर जल्द ही अतिक्रमण हटाकर मार्ग सुचारू किए जाएंगे। वहीं नशे के बढ़ते कारोबार पर एसपी ने बताया कि पूरी टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रयास रहेगा कि छोटे से लेकर बड़े सप्लायर तक सभी पर एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए आमजन भी पुलिस को इनपुट दे सकते हैं।