Dausa कार की टक्कर से उछलकर गिरा युवक, दूसरे की सड़क पर घसीटने से मौत

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने कार दुर्घटना में घायल जीकेश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक युवक के शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन ग्रामीण कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने पर अड़े रहे. जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर रात करीब एक बजे कार को तोरड़ा से बरामद कर लिया। पुलिस ने कार को जब्त करने के बाद शव के साथ बैठे ग्रामीणों व परिजनों को आश्वासन दिया कि चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।
दिवाकर निवासी केदार गुर्जर बकरी पालन का काम करता था। जो अपनी 30-40 बकरियों को फसल काटने के बाद ही चराने के सिलसिले में गुर्जर झेल गांव लाया था। बुधवार की शाम बकरियां चराने के बाद वह उन्हें अपने रिश्तेदारी में छोड़कर किसी काम से पैदल ही तोरड़ा जा रहा था। रास्ते में उसे एक और परिचित युवक भी मिला। जहां दोनों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चरवाहे केदार की मौत हो गई और घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक युवक के दो पुत्री व एक पुत्र है। जिन पर पिता का साया उठ गया। सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर मीणा ने बताया कि बुधवार की रात हुए हादसे के बाद देर रात तोरडा से रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर कार मालिक के बारे में जानकारी जुटाकर सीसीटीवी फुटेज व लोगों से पूछताछ कर कार को जब्त कर लिया गया. इसके बाद शव के साथ बैठे परिजन व ग्रामीण भी पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। मृतक युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर देर रात मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.