Aapka Rajasthan

Dausa महंगाई राहत कैंप में गैस सिलेंडर व फ्री की 100 यूनिट बिजली का लाभ लेने वालों की रही भीड़

 
Dausa महंगाई राहत कैंप में गैस सिलेंडर व फ्री की 100 यूनिट बिजली का लाभ लेने वालों की रही भीड़
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा लालसोट उपखंड मुख्यालय पर सरकार द्वारा 10 योजना में राहत देने के लिए की गई वार्ड 35 में महंगाई राहत व प्रशासन शहरों के संग अभियान का कैंप पुरानी तहसील कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने किया लाभार्थियों को योजनाओं के तहत पंजीकृत कर गारंटी कार्ड वितरित कर किया। उन्होंने कहा कि लोगों को शत प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए अधिकारी संजीदगी के साथ काम करें। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति प्रधान नाथू लाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक पुरोहित, इरफान खान, एडवोकेट चेयरमैन रक्षा मिश्रा, पार्षद पुष्पा जोशी, पूर्व वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम जोशी, पूर्व चेयरमेन प्रेम प्रकाश चौधरी, पूर्व पार्षद शंकर लाल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य आनंदीलाल मीणा, पार्षद टेकचंद मालिया, भोला खा भादभीज्य, शहजाद अलि, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर में निशुल्क अन्नपूर्णा किट लेने वाले लोगों की सर्वाधिक भीड़ रही। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए भी लोगों की कतार लगी रही। 500 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ लेने व पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लोग भी कतार में लगे हुए नजर आए।

अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी, प्रकाश चंद्र शर्मा, डॉक्टर राजकुमार सेहरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर 1260 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया। जिसमें अन्नपूर्णा निशुल्क किट के 246, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 246 चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 246, 2000 यूनिट निशुल्क बिजली फ्री योजना में दो, 100 यूनिट फ्री बिजली योजना में 158, 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना में 170 व पेंशन योजना में 76 लोगों तथा पशुपालन 19 लोगों को लाभान्वित किया गया।