Dausa बांदीकुई में कॉलेज प्राचार्य ने किया पुस्तकों का किया विमोचन
![Dausa बांदीकुई में कॉलेज प्राचार्य ने किया पुस्तकों का किया विमोचन](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/74af4803d6ac8c5c4e64d68a74a6948f.webp?width=968&height=500&resizemode=4)
दौसा न्यूज़ डेस्क, स्वर्गीय राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज बांदीकुई के हिंदी विभाग के सह आचार्य डॉ. पूरण प्रकाश जाटव की दो पुस्तकों का विमोचन प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) बजरंग लाल सैनी के द्वारा किया गया। डॉ.जाटव की पहली पुस्तक में महाप्राण निराला के कथा साहित्य में अवदान पुस्तक में डॉ. जाटव ने निराला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करते हुए उपेक्षित एवं दलित व मध्यम वर्ग की पीड़ा को अपने कहानी एवं उपन्यासों के माध्यम से एक रेखांकित करने का प्रयास किया।
दूसरी पुस्तक में उन्होंने डॉ रामकुमार वर्मा के नाटकों में नारी चरित्रों का अंतर्द्वद्व पुस्तक के माध्यम से उन्होंने डॉ. रामकुमार वर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित तो किया ही व डॉक्टर वर्मा के नाटकों के माध्यम से नारी चरित्र के विषय पर प्रकाश डाला। जाटव की पुस्तकों का लाभ शोधार्थियों को अवश्य ही मिलेगा। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर बंशीधर रावत, प्रोफेसर संपतराम रैगर, डॉ.संजय कुमार, डॉ.विश्राम मीणा, डॉ.विष्णु कुमार शर्मा, के सी मीणा आदि मौजूद रहे ।