Aapka Rajasthan

Dausa में कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने किया ज्वाइन

 
Dausa  में कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने किया ज्वाइन

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा कलेक्टर राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल के दौरान लगाए गए कमर उल जमान चौधरी गुरूवार शाम कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका एडीएम रामखिलाड़ी मीणा ने स्वागत किया। इसके बाद कलेक्टर पद पर आफिस पहुंचकर ज्वाइन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा फिलहाल तेजी से कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण फैल रहा है।

ऐसे में उनकी प्राथमिकता कोरोना पर नियंत्रण का प्रयास रहेगा। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, मेरा प्रोबेशनरी पीरियड भरतपुर जिले में बीता है। ऐसे में दौसा की भौगोलिक स्थिति से भी वाकिफ हूं। सबके साथ मिलकर जिले के विकास को गति देने का काम किया जाएगा। इससे पहले पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। बता दें कि राज्य सरकार ने पीयूष समारिया की जगह कमर उल जमान चौधरी को दौसा कलेक्टर लगाया है। इससे पहले कमर चौधरी जोधपुर विकास प्राधिकरण में कमिश्नर के पद पर तैनात थे। मूलत: जम्मू-कश्मीर के निवासी कमर चौधरी राजस्थान कैडर के आईएएस हैं।