Aapka Rajasthan

Dausa में 15 से 35 आयु वर्ग के निरक्षर लोगों की घर-घर जाकर पहचान करने का आह्वान

 
Dausa में 15 से 35 आयु वर्ग के निरक्षर लोगों की घर-घर जाकर पहचान करने का आह्वान

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेश्वरा कला में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्राचार्य जौहरी लाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में साक्षरता प्रभारी को व्यवस्थित योजना बनाने पर जोर दिया गया। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में प्राचार्य जौहरी लाल मीणा ने साक्षरता प्रभारियों को बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि निरक्षर को साक्षर बनाने के लिए विशेष साक्षर एवं व्यवस्थित योजना बनाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के निरक्षर लोगों की घर-घर जाकर पहचान की जाए, ताकि कोई भी निरक्षर न रहे। उन्होंने कहा कि साक्षरता मिशन के नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत परीक्षा में दिए गए लक्ष्य के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। साक्षरता प्रभारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में 308 महिला व 10 पुरुष निरक्षर चिन्हित किये गये हैं. इस दौरान जितेंद्र पाराशर, रामजी लाल बैरवा, सुमन देवी, गुड्डी देवी, नंगी देवी, दिनेश शर्मा, सीताराम सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।