Dausa लालसोटमें रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम आज
Jul 15, 2024, 06:51 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, उपखंड के डीडवाना गांव में स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में 15 जुलाई को प्रातः प्रार्थना समय 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं चिकित्सा शिविर तथा विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कृषि महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन डॉ. डीके यादव करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. एमएल मीना होंगे।