Dausa कैंप में केक काटकर बच्चियों का मनाया जन्मदिन, प्रधान, एसडीएम, समेत ग्रामीण शामिल

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक पीआर मीणा ने शिविर स्थल पर बेटियों को बुलाया और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर प्रधान दिनेश बरवाल, अनुमंडल पदाधिकारी रामावतार मीणा, तहसीलदार सोहन लाल मीणा, विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा, पीईईओ गोपाल लाल मीणा ने भी बेटियों को अध्ययन सामग्री भेंट की. विभाग की ओर से गोद भराई व अन्नप्रसन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने शुभ गीत गाए और विभाग ने महिलाओं को पौष्टिक आहार व गर्भावस्था में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया और बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जागरूक किया. राजस्व विभाग ने ग्राम पंचायत के 82 नामाकंन, 61 शुद्धिपत्र व बंटवारे के दो मामले व तीन सड़कों का निस्तारण किया.
चिकित्सा विभाग ने 733 व्यक्तियों के शुगर एवं बीपी की जांच कर दवाइयां वितरित की तथा 10 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। आयुर्वेद विभाग ने 460 मरीजों का परामर्श कर दवा वितरित की। सहकारिता विभाग ने नए सदस्यों के लिए 30 आवेदन स्वीकार किए। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना में 4 नये हितग्राहियों तथा विशेष रूप से सक्षम पेंशन से एक नये हितग्राही को जोड़ा और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. जल आपूर्ति विभाग ने दो अवैध कनेक्शन हटवाए और 6 पाइप लीकेज ठीक करवाए। कृषि विभाग ने 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए और 20 मृदा नमूने एकत्र किए।