Aapka Rajasthan

Dausa शहर के आशावरी माता मंदिर परिसर में लगाए गए परिंडे

 
 चुनाव आचार संहिता के चलते पक्षियों के लिए नहीं लगाए गए परिंडे, कैसे बुझे प्यास 

दौसा न्यूज़ डेस्क, शिव कृपा परिवार मानपुर की ओर से आशावरी माता मंदिर, गेटोलाव धाम परिसर, वसंत विहार कॉलोनी में पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र लगाए गए। गिर्राज प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि अब तक दौसा शहर के जांगिड़ ब्राह्मण छात्रावास, आनंद शर्मा बालिका विद्यालय, तत्कालेश्वर मंदिर,

गुप्तेश्वर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, राम मंदिर, सहजनाथ महादेव मंदिर में परिंडे लगाए जा चुके हैं। शहर के विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाने का कार्य जारी रहेगा। इस दौरान धर्मेंद्र आदि ने पानी डालने की जिम्मेदारी ली।