Dausa जिले में ईआरसीपी मामले को लेकर भारतीय किसान संघ ने दिया धरना
दौसा न्यूज़ डेस्क, ईआरसीपी के तहत बसवा और बांदीकुई के सभी बांधों को जोड़ने एवं नदियों से नदियों को जोडकर पानी दिलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ यहां चल रहा धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा।
इस मौके पर धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि बांदीकुई एवं बसवा क्षेत्र में किसान पानी की समस्या से परेशान है। पानी के बिना फसलों की पैदावार ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है। कई बार किसानों की इस समस्या का समाधान करने की मांग कर चुके हैं। इस बारे में किसान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास मीणा, पूर्व सरपंच ख्यालीराम मीणा, नंदलाल गुर्जर, भगवानसहाय यादव,लक्ष्मण गुर्जर,रणजीत सिंह छावडी, कुलदीप डोई, धर्मेद्र गुढा, निरंजनलाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, सेडूराम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान पदाधिकारियों सहित किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया।