Aapka Rajasthan

Dausa चांदपुर गांव स्थित संत महाराज के मंदिर में रामायण पाठ के समापन पर भंडारा का आयोजन हुआ

 
Dausa चांदपुर गांव स्थित संत महाराज के मंदिर में रामायण पाठ के समापन पर भंडारा का आयोजन हुआ 
दौसा न्यूज़ डेस्क दौसा राहुवास नयावास ग्राम पंचायत स्थित चांदपुर स्थित संत महाराज के मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन किया गया. यहां 29 अप्रैल से शुरू हुई रामायण पाठ के साथ कलश यात्रा हवन प्रतिमा की स्थापना के बाद बुधवार को भंडारे के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।

संत महाराज के मंदिर परिसर में विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर में भगवान शिव और संत महाराज की चरण पादुका की प्रतिमा स्थापित की गई और मूर्तियों को पंचामृत से स्नान कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यहां भजनों की धुन पर नाच-गाकर खूब लुत्फ उठाया। मंदिर के महंत रमेश चंद्र मीणा व भव धारी ने बताया कि सबसे पहले गंगा स्नान के लिए भगवान शिव की मूर्ति और संत महाराज की चरण पादुका ली गई. इसके बाद कलश यात्रा, रामायण पाठ, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।