Aapka Rajasthan

Dausa बांदीकुई के श्याम मंदिर में लगेगी भागवत कथा, 6 जून को निकलेगी कलश यात्रा

 
Dausa बांदीकुई के श्याम मंदिर में लगेगी भागवत कथा, 6 जून को निकलेगी कलश यात्रा

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा बांदीकुई स्थित श्री श्याम मंदिर में 6 जून से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ एवं श्री श्याम गुणगान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर श्याम भक्त रविवार को गणेश मंदिर पहुंचे और गणेशजी को आमंत्रित किया। 13 जून तक चलने वाली भागवत कथा में छह जून को सुबह सात बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भागवत कथा होगी। जिसमें कथावाचक आचार्य सत्यनारायण शास्त्री कथा सुनाएंगे।

इस दौरान यहां भागवत महात्म्य, शुकदेव जन्म, वेदव्य जन्म, परीक्षित जन्म, सृष्टि विस्तार, कपिल देव अवतार, वराह अवतार, ध्रुव चरित्र कथा, अत्रि अनसूया, शंकर दक्ष वैर, सती शरीर यज्ञ, नरकों का वर्णन, अजामिल, नरसिंह अवतार, कृष्ण जन्मोत्सव, बलीला, कालिया नाग उद्वार, चीर हरण, गोवर्धन पूजा, रास महारास, कंस उद्वार, रुक्मिणी विवाह सहित अन्य कथाएं सुनाई जाएंगी। भागवत कथा का समापन 13 जून को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा। गौरतलब है कि शहर में एक मात्र श्याम मंदिर है। जिससे हजारों श्रद्धालु जुड़े हुए हैं। ऐसे में यहां भागवत कथा की तैयारी शुरू हो गई है।