Dausa बाॅस्केट बाल मैच में बीजी क्लब ने ब्लू स्टार को हराया
Oct 29, 2024, 09:00 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, जिला बास्केट बाल संघ दौसा के बैनर तले राजेश पायलट राजकीय काॅलेज में चल रही जिला स्तरीय सीनियर बाॅस्केट बाल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे बीजी क्लब व सीपीसी क्लब के बीच होगा।
संघ सचिव शशिकांत चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को खेले गए लीग मैच में बीजी क्लब ने ब्लू स्टार क्लब को 56-53 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की तरफ से जसवीर ने 26 व पराजित टीम के तरुण यादव ने 19, राजकुमार कसाना ने 13 व मंथन सांखला ने 10 अंक बनाए।
दूसरे मैच में डायमंड क्लब ने सीपीसी क्लब को 66-60 अंकों से पराजित कर दिया।
विजेता टीम की ओर से हिमेश छावड़ी ने 22, सचिन पोसवाल ने 17 व गौरव खटाना ने 12 अंक बनाए। पराजित टीम की ओर से पीयूष देवड़वाल ने 21, चिराग सेठी ने 19 व नितेश कुमार ने 11 अंक बनाए।