Aapka Rajasthan

Dausa बांदीकुई जंक्शन पर 11.14 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा एक और फुट ओवरब्रिज, चौड़ाई 12 मीटर

 
Dausa बांदीकुई जंक्शन पर 11.14 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा एक और फुट ओवरब्रिज, चौड़ाई 12 मीटर

दौसा न्यूज़ डेस्क, केंद्र सरकार द्वारा बांदीकुई अमृत भारत योजना के तहत देश भर के रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसके तहत बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर 11.14 करोड़ रुपये की लागत से एक और फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई करीब 12 मीटर होगी। रेलवे ने इसका ऑनलाइन टेंडर भी जारी कर दिया है। बांदीकुई जंक्शन जयपुर मंडल में A1oni का एक रेलवे स्टेशन है। यहां रोजाना 7 हजार से ज्यादा पैसेंजर लोड और 55 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है। बांदीकुई से आगरा, दिल्ली, जयपुर और अजमेर की ओर ट्रेनें चलती हैं। ऐसे में बांदीकुई जंक्शन पर यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने यहां 11.14 करोड़ रुपये की लागत से एक और नया फुट ओवर ब्रिज स्वीकृत किया है. इस कार्य को अमृत भारत योजना के तहत शामिल किया गया है। रेलवे ने 22 अप्रैल को इस नए फुट ओवरब्रिज के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया भी जारी कर दी थी। जल्द ही इसका टेंडर निकाला जाएगा और बांदीकुई जंक्शन पर इसका निर्माण शुरू होगा।

ओवरब्रिज रेलवे सूत्रों ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत बांदीकुई जंक्शन पर अंग्रेजों के जमाने में बने पुराने फुट ओवर ब्रिज की जगह इस नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा सकता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जंक्शन पर इसका निर्माण कहां होगा। ऐसे में पुराने फुट ओवरब्रिज के स्थान पर अमृत भारत योजना के तहत स्वीकृत यह नया फुट ओवरब्रिज बनने की संभावना है. चूंकि वह पुराना फुटओवर ब्रिज काफी पुराना हो गया है। इसकी चौड़ाई भी कम है।

हर प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा फुट ओवरब्रिज अमृत भारत योजना के तहत स्वीकृत नया फुट ओवरब्रिज बांदीकुई जंक्शन के सभी 6 प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा. ऐसे में यात्री किसी भी प्लेटफॉर्म से उस पर चढ़ और उतर सकेंगे। इन पर लिफ्ट लगाने का भी प्रावधान है। बांदीकुई जंक्शन पर इस नए फुट ओवरब्रिज के बनने के बाद यहां 2 फुट ओवरब्रिज हो जाएंगे। बड़े स्टेशनों की तर्ज पर कई फुट ओवरब्रिज बनेंगे। बांदीकुई जंक्शन पर इन दिनों 5 करोड़ रुपये की लागत से नया फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है.