Dausa महवा में एएनएम महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने जताया विरोध
दौसा न्यूज़ डेस्क, महिला एएनएम के साथ हुई बर्बरता के विरोध में बुधवार को महवा में एएनएम ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। साथ ही जिला कलेक्टर के नाम बीसीएमओ व अन्य चिकित्सा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि ब्लॉक महवा के पीएचसी, सीएचसी में अतिरिक्त कार्य प्रबंधन के आदेशों को टीम वर्क के माध्यम से किया जाए तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अतिरिक्त कार्यभार नहीं दिया जाए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में सुजानगढ़, बांदीकुई में हुई दुर्घटनाओं व दुर्व्यवहार को देखते हुए सभी एएनएम एलएचवी में असामाजिक तत्वों व अनैतिक व्यवहार से भयभीत हैं। पिछले वर्ष भी एक एएनएम ने अधिक कार्य व अधिकारियों के दबाव के कारण गलत कदम उठा लिया था। आंदोलन की चेतावनी दी इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से टीम वर्क के साथ कार्य करने व अतिरिक्त कार्य से मुक्त करने की मांग की। साथ ही आदेशों में संशोधन नहीं होने पर पूरे जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्य का बहिष्कार करने व उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।