Aapka Rajasthan

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बोले - ‘मांगें नहीं मानी तो देंगे जान’

 
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बोले - ‘मांगें नहीं मानी तो देंगे जान’

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन, प्रदेश के इस नए एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से पहले ही बवाल मच गया है। ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस-वे पर बांदीकुई के लिए कट नहीं दिया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी हालत में जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन नहीं होने देंगे। 

दरअसल, दौसा जिले के गुढ़लिया गांव में देर रात विधायक भागचंद टांकड़ा और कलेक्टर देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। लेकिन, बांदीकुई में अब तक कोई कट नहीं दिया गया है। इस लिंक एक्सप्रेस-वे की वजह से उनकी करोड़ों रुपए की जमीन चली गई है। ऐसे में वे आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे खुलने से पहले बांदीकुई के लिए कट देने की मांग की।

बांदीकुई में कट नहीं मिला तो 5-10 लोग आत्महत्या कर लेंगे
ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे खुलने से पहले बांदीकुई में कट दिया जाना चाहिए। अगर उद्घाटन हो जाता है तो यहां कोई कट नहीं दिया जाएगा। इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि उद्घाटन नहीं होने दिया जाएगा, चाहे हम मर जाएं। अगर उद्घाटन हो जाता है तो 5-10 लोग आत्महत्या कर लेंगे। हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें कोसेंगी कि आपने हमारे लिए क्या किया?

विधायक भागचंद टांकड़ा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बांदीकुई में कट के लिए वे 5 बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। जब भी दिल्ली गए हैं, हर बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि बांदीकुई में कट जरूर दिया जाएगा।