Aapka Rajasthan

Dausa बांदीकुई में राजेश पायलट पीजी कॉलेज में प्रवेश

 
Dausa बांदीकुई में राजेश पायलट पीजी कॉलेज में प्रवेश

दौसा न्यूज़ डेस्क, राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र में स्नातकोत्तर प्रीवियस हिंदी व राजनीति विज्ञान सेमेस्टर प्रथम में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी 5 दिसंबर तक खाली रही सीटों के लिए ऑफलाइन आवेदन जमा करा सकते है।

कालेज प्राचार्य डॉ बजरंग लाल सैनी ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रीवियस हिंदी व राजनीति विज्ञान में क्रमशः 2 व 3 रिक्त सीटों पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी सीएएफ सामान्य प्रवेश फार्म भर कर हिंदी विषय के लिए प्रवेश प्रभारी प्रो. सीताराम मीना व राजनीति विज्ञान के लिए प्रो. संपतराम रैगर को कालेज कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मय दस्तावेजों के जमा करा सकते है। शुल्क भी 5 दिसंबर तक जमा करवा सकते है।