Dausa बांदीकुई में राजेश पायलट पीजी कॉलेज में प्रवेश
Nov 29, 2024, 14:30 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र में स्नातकोत्तर प्रीवियस हिंदी व राजनीति विज्ञान सेमेस्टर प्रथम में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी 5 दिसंबर तक खाली रही सीटों के लिए ऑफलाइन आवेदन जमा करा सकते है।
कालेज प्राचार्य डॉ बजरंग लाल सैनी ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रीवियस हिंदी व राजनीति विज्ञान में क्रमशः 2 व 3 रिक्त सीटों पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी सीएएफ सामान्य प्रवेश फार्म भर कर हिंदी विषय के लिए प्रवेश प्रभारी प्रो. सीताराम मीना व राजनीति विज्ञान के लिए प्रो. संपतराम रैगर को कालेज कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मय दस्तावेजों के जमा करा सकते है। शुल्क भी 5 दिसंबर तक जमा करवा सकते है।