Dausa मरीजों के परिजनों से पार्किंग के 10 रुपये वसूलने में अभद्रता करने का आरोप, केस दर्ज

लोगों का कहना है कि ओपीडी की 10 रुपये की पर्ची से लेकर सीटी स्कैन, एक्स-रे, दवाई और 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की जांच फ्री है, फिर पार्किंग शुल्क की आड़ में परेशानी क्यों की जा रही है. पुलिस चौकी के पास पार्किंग है, सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए। पार्किंग एरिया फिक्स है, जिसकी बाउंड्रीवॉल भी बनी है। इसके बावजूद इमरजेंसी की ओर जाने वाले गंभीर मरीजों की एंबुलेंस व निजी वाहनों को रोककर फीस वसूली जाती है। पार्किंग ठेकेदार ने सड़क पर दो जगह बैरियर लगा रखे हैं।
एक बैरियर इमरजेंसी की ओर जाने वाली सड़क पर और दूसरा अस्पताल के सामने वाले इलाके की ओर जाने वाली सड़क पर लगाया गया है। चाहे कोई मरीज इमरजेंसी में जाता हो या ओपीडी में दिखाया जाता हो, दोनों को पहले बैरियर पर पार्किंग शुल्क के लिए रोका जाता है। परिजन ने कहा कि मरीज की हालत गंभीर होने पर भी बिना शुल्क लिए बेरियर नहीं हटाते हैं। इस तरह की मनमानी के चलते रात के समय अधिकांश मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं पुलिस चौकी के कर्मचारी चले जाते हैं और कर्मचारी ड्यूटी से बाहर होकर घर चले जाते हैं. इससे पार्किंग कर्मचारियों को मनमानी करने का मौका मिल जाता है।