Aapka Rajasthan

Dausa लालसोट में पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार

 
Dausa लालसोट में पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार

दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट क्षेत्र के राहुवास थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने पोक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि 21 मई को दर्ज पोक्सो एक्ट के एक मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला स्पेशल टीम व राहुवास थाना टीम समेत करीब आधा दर्जन टीमें गठित की गई थी।

दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने साइबर सेल व मुखबिर की सूचना पर दौसा, जयपुर, सवाई माधोपुर, अलवर में वांछित अपराधियों के रिश्तेदारों व दोस्तों के घर दबिश दी। लगातार दबिश के बाद आरोपी रामू (26) पुत्र घासीलाल मीना को गिरफ्तार किया गया है। पोक्सो एक्ट में फरार चल रहे इस आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था।