Aapka Rajasthan

राजस्थान के सी जिले में हुआ सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश, रोपियों के मोबाइल में मिले 600 लोगों के अश्लील वीडियो

 
राजस्थान के सी जिले में हुआ सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश, रोपियों के मोबाइल में मिले 600 लोगों के अश्लील वीडियो 

दौसा न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के दौसा जिले में चार थानों की पुलिस ने देहशोषण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 4 लाख रुपए से अधिक की नकदी और कई मोबाइल व एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। इनके मोबाइल में लोगों को फंसाने के लिए अश्लील वीडियो, वीडियो क्लिप, पैसे मांगने की चैट आदि मिली है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मंडावर थाना क्षेत्र के कोट गांव से गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने कोट, नागल मेव, ईशरपुर सहित दर्जनों गांवों में लंबे समय से देहशोषण के चल रहे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ महुवा रमेशचंद तिवाड़ी को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जहां मुखबिर की सूचना पर सीओ महुवा के नेतृत्व में महुवा थानाधिकारी राजेंद्र मीना, सलेमपुर, बलहाड़ी व मंडावर थानों की टीम गठित की गई।

सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस
मुखबिर की सूचना पर टीम सादे कपड़ों व निजी वाहन से कोट गांव स्थित बांध पर पहुंची। जहां बदमाशों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर रुपयों से भरा बैग और फोन में चैट, एटीएम कार्ड मिले। पुलिस ने बताया कि आसिफ अली पुत्र हामिद खान कोट और अदनान खान पुत्र हामिद खान निवासी कोट को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 56 हजार रुपए नकद, कई महंगे मोबाइल, कई बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपियों के मोबाइल में 599 लोगों के अश्लील वीडियो, स्क्रीनशॉट फोटो, पैसे मांगने वाली चैट मिली है।

ऐसे करते हैं वारदात
महुवा सीओ रमेशचंद तिवारी ने बताया कि बदमाश फेसबुक अकाउंट पर लड़की की फोटो अपलोड कर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर भोले-भाले लोगों से दोस्ती करते हैं। फिर वीडियो कॉल के जरिए उनकी अश्लील वीडियो बना लेते हैं। फिर वीडियो कॉल के जरिए न्यूड स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और वीडियो को उनके परिजनों और फेसबुक पर मौजूद दोस्तों को भेजने की धमकी देकर चैट के जरिए ब्लैकमेल कर उनसे पैसे मांगते हुए ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।