Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में अर्द्धविकसित भ्रूण को श्वान ने चबाया! दर्शक बने रहे मूकदर्शक, वीडियो वायरल से सनसनी

 
राजस्थान के इस जिले में अर्द्धविकसित भ्रूण को श्वान ने चबाया! दर्शक बने रहे मूकदर्शक, वीडियो वायरल से सनसनी

दौसा न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट के राजकीय महिला अस्पताल से करीब 50 मीटर दूर जवाहरगंज सर्किल पर मंगलवार शाम को एक कुत्ते ने अर्द्धविकसित नवजात भ्रूण को नोचकर खा लिया और मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे और सिर्फ वीडियो बनाते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया और पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए। इस अर्द्धविकसित नवजात को जन्म देने वाली महिला को नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल में ही ढूंढ निकाला और उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

राजकीय जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद वे मदर एंड चाइल्ड विंग पहुंचे। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि अस्पताल परिसर की गैलरी में एक महिला अचेत अवस्था में मिली थी, जिसे लेबर रूम में ले जाकर उपचार शुरू किया गया। स्टाफ ने उपचार के लिए डॉ. रविंद्र सिंह चौहान को बुलाया। महिला की जांच करने पर पता चला कि कुछ देर पहले अर्द्धविकसित भ्रूण का प्रसव हुआ है। तहसीलदार अमितेश मीना ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर महिला के अनचाहे गर्भ की बात सामने आई है। महिला ने अविकसित भ्रूण को जन्म दिया था, जिसे उसने अस्पताल के पिछले गेट पर फेंक दिया। आशंका है कि कोई कुत्ता भ्रूण को मुंह में दबाकर वहां से ले आया। अस्पताल का रजिस्टर चेक किया गया है, जिसमें महिला का नाम दर्ज नहीं है।

मौके पर अवशेष भी नहीं मिले
घटना की सूचना मिलने पर लालसोट थानाधिकारी श्री किशन मीना, तहसीलदार अमितेश कुमार मीना व पीएमओ डॉ. राजकुमार सेहरा ने अस्पताल के पिछले गेट व जवाहरगंज सर्किल स्थित घटनास्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन मौके पर भ्रूण के अवशेष भी नहीं मिले। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र के दुकानदारों से घटना की जानकारी ली।

महिला अपनी भतीजी से मिलने आई थी
दौसा से सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीना भी आए और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में जितने भी प्रसव हुए हैं, उनके नवजात व माताएं सुरक्षित हैं। जांच में सामने आया है कि अर्धविकसित भ्रूण को जन्म देने वाली महिला अपनी भतीजी से मिलने आई थी। तभी उसके पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद वह अस्पताल के बाहर खुली जगह पर शौच के लिए बैठ गई और अर्धविकसित भ्रूण वहीं गिर गया। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

विधानसभा में गूंजा मामला, सरकार कराएगी जांच
भ्रूण का मामला विधानसभा में भी गूंजा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि दौसा विधायक डीसी बैरवा ने उन्हें बताया कि लालसोट में एक नवजात के भ्रूण को कुत्ते ने कुतर दिया है। सरकार को मामले का संज्ञान लेकर जांच करानी चाहिए। इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा दी गई जानकारी की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर जो भी उचित कार्रवाई आवश्यक होगी, की जाएगी।