Aapka Rajasthan

Dausa डंपर से उड़ रही रेत से बाइक सवार का बेलैंस खराब, गाय से टकराया

 
Dausa डंपर से उड़ रही रेत से बाइक सवार का बेलैंस खराब, गाय से टकराया

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग-148डी पर बजरी से भरे ओवरलोड डंपर बिना ढक्कन के तेज गति से चल रहे हैं। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी होती है। बुधवार की रात टोला झटिया के पास चल रहे डंपर से बजरी उड़ते हुए डंपर के पीछे बाइक सवार की आंखों में बालू आ जाने से बाइक असंतुलित होकर गाय से जा टकराई. इसमें दातुंडा निवासी प्रेमबाई पत्नी हेमराजनाथ दंपत्ति बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इनमें प्रेमबाई के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे कोटा ले जाकर भर्ती कराया गया। दंपती की ओर से डंपर चालक के खिलाफ हिंडौली थाने में तहरीर दी गई है।