Aapka Rajasthan

Dausa में सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म, फिर से सफाई व्यवस्था होगी सुचारु

 
Dausa में सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म, फिर से सफाई व्यवस्था होगी सुचारु 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कई महीने से गड़बडाई सफाई व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर चल रहा 2 पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार शाम को वार्ता के बाद खत्म हो गया। बुधवार को शुरू किया धरना लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा, जिसके समर्थन में महिलाएं भी धरनास्थल पर पहुंची। शाम को आयुक्त विश्वामित्र मीणा समेत अधिकारियों ने अमर्यादित पार्षदों से ज्यादातर उनकी मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान पार्षद शाहनवाज़ खान सन्नी व पूरण सैनी का कहना है कि नगर परिषद में विकास कार्यों में अनियमितता, लापरवाही के चलते साफ-सफाई नहीं हो रही, रोड़ लाइट खराब पड़ी हैं। इसके साथ ही 18 माह से साधारण सभा की बैठक आयोजित नहीं हुई, जबकि वह 2 महीने में एक बार होनी चाहिए। परिषद के ऑफिस में भ्रष्टाचार व्याप्त है, कॉलोनी के रास्तों में जगह-जगह अतिक्रमण हो रखा है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में कई बार आयुक्त को ज्ञापन देकर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Dausa छुट्टी में पानी पीने गई महिला के अनुपस्थित रहने पर लगाई अपसेंट, धरने पर बैठी महिला

वहीं पिछले काफी दिनों से चल रही सफाईकर्मियों की पड़ताल भी गुरुवार को खत्म हो गई। आयुक्त विश्वामित्र मीणा ने बताया कि पिछले साल के बजट में कई सफाईकर्मियों की सैलरी अटकी हुई थी। ठेकेदार से बात कर सैलरी रिलीज करने के निर्देश दिए हैं, इसके बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल खत्म करने की सहमति जताई। 1. सफाई कर्मियों के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने 2. शहर में खराब पड़ी रोड लाइट ठीक करवाने 3. वॉटर वर्क्स के आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने 4. जिला अस्पताल के पास वाले रास्ते पर सड़क निर्माण 5. शहर के सभी वार्ड में विकास कार्य करवाने 6. गाड़िया लुहारों की समस्याओं का निराकरण करने 7. निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच करने 8. पार्को का रखरखाव करने समेत कई मांगों पर सहमति बनी यहां नगर परिषद के बाहर चल रहे धरने के दूसरे दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना में काम करने वाली महिलाएं भी धरने पर बैठी। महिलाओं की मांग है कि कार्यस्थल पर छाया, पानी व दवाइयों की व्यवस्था नहीं है। पिछले दिनों काम करने के दौरान एक महिला के पैर में कांच लगने से चोट आई है, ऐसे में कार्यस्थल पर इलाज समेत अन्य व्यवस्थाए की जाए।

Dausa जिले में बारिश से खेतों में काटे गए बाजरे की फसल को 30 फीसदी तक नुकसान, किसान मायूस