Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा नगर परिषद की साधारण सभा में जमकर हंगामा, पार्षदों के बीच हाथापाई की आई नौबत

 
Rajasthan Breaking News: दौसा नगर परिषद की साधारण सभा में जमकर हंगामा, पार्षदों के बीच हाथापाई की आई नौबत

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आई है। दौसा नगर परिषद की साधारण सभा में जमकर हंगामा हुआ। नौबत यहां तक आ गई कि पार्षद और मनोनीत पार्षद आपस में भीड़ गए और गुत्थमगुत्था हो गए। देखते ही देखते एक-दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। इससे साधारण सभा में जमकर बवाल हुआ। हंगामा होते देख कई पार्षद तो सभा स्थल छोड़कर बाहर निकल गए। काफी देर हंगामा होने के बाद वहां मौजूद पार्षदों व चेयरमैन के पति ने मामला शांत करवाया। हालांकि इसके कुछ देर बाद साधारण सभा की बैठक को स्थगित कर दिया गया।

राजस्थान में वेदांता और टोरेंट ग्रुप करेंगे इन्वेस्ट, उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम का अड़ानी ग्रुप के साथ समझौता

01

गुप्तेश्वर रोड स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन में शुक्रवार को नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड 50 से महिला पार्षद अलका तिवाडी अपने वार्ड की समस्या बता रही थी। पार्षद ने पूरे शहर में सफाई व्यवस्था की बदतर हालात होने का जिक्र किया। इसी बीच मनोनीत पार्षद इंद्र मीणा ने महिला पार्षद को टोकते हुए कहा कि आपके वार्ड की सड़क बदतर स्थिति में है, जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। आप उस समस्या का समाधान करने की बजाय बेवजह के मुद्दे उठा रहे हो। मनोनीत पार्षद द्वारा इतनी बात कहते ही वहां मौजूद अन्य पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वार्ड 49 के पार्षद जितेन्द्र शर्मा ने इसका कड़ा विरोध जताया तो वहां विवाद हो गया। ऐसे में मनोनीत पार्षद इंद्र मीणा व पार्षद जितेंद्र शर्मा आपस में भिड़ गए और नौबत मारपीट की आ गई। इसके कुछ देर बाद महिला पार्षद के पति पिंकू तिवाड़ी को घटनाक्रम का पता चलते ही मौके पर पहुंच मनोनीत पार्षद से उलझ गए।

कारण बताओ नोटिस का महेश जोशी 10 दिन में देंगे जवाब, धारीवाल और राठौड़ ने भेजा आईसीसी को अपना जवाब

01

इस बैठक में आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। बमुश्किल अन्य पार्षदों और सभापति ममता चौधरी ने मामले को शांत करवाया। पार्षदों का आरोप था पिछली बार भी साधारण सभा की बैठक में जो काम आए हुए थे वह काम नहीं हुए और जब उन कामों को सभापति और आयुक्त के सामने दोहराया गया तो बीच में ही दूसरे पार्षद बात काटने लगे जिसके चलते बैठक में हंगामा हो गया। दौसा नगर परिषद की साधारण सभा की यह दूसरी बैठक 21 महीने बाद आयोजित हुई थी। हालांकि इससे पहले बजट को लेकर बैठक आयोजित हो चुकी थी लेकिन साधारण सभा की यह दूसरी बैठक होने से पार्षद अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। ऐसे में पार्षदों की समस्याओं पर चर्चा होने की बजाय हंगामा होने से पार्षदों में भारी नाराजगी देखी गई।