Aapka Rajasthan

Dausa के नौरंगवाडा गांव में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई

 
Dausa के नौरंगवाडा गांव में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बैजूपाड़ा नौरंगवाड़ा गांव के बैरवा मुहल्ले में सार्वजनिक थाई पर कलश यात्रा निकाली गई. संगीत के साथ निकली कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकली। कई जगहों पर यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर पहुंचकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित मंगल बरखेड़ा, पूर्व सरपंच मूलचंद, नाथूराम, हरफूल, गौरव, रामकिशोर, आशाराम, कंचन, बाबूलाल, बनवारी, रमेश, भगवानसहाय, धारासिंह, राजेंद्र, डॉ. संजय कुमार बैरवा सहित अन्य मौजूद रहे.

राजस्थान आदिवासी मीना महासभा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामेश्वर मुंडारी ने पूर्व प्रधान सीमा मीना अलीपाड़ा को महासभा के महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार नरौली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रो. मुंडारी ने नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष को एक माह के भीतर जिला एवं प्रखंड कार्यकारिणी घोषित करने के साथ ही संगठन के हित में कार्य करने के निर्देश दिये हैं.