Aapka Rajasthan

Dausa मां वैष्णो के गायन से शुरू हुई कलश यात्रा रवाना

 
Dausa मां वैष्णो के गायन से शुरू हुई कलश यात्रा रवाना 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा ग्राम पंचायत काली पहाड़ी मुख्यालय स्थित वैष्णो धाम मंदिर के वार्षिक कार्यक्रम के तहत भव्य कलश निकाला गया. कलश जुलूस से पहले श्रद्धालुओं ने खेड़ापति हनुमानजी मंदिर परिसर में बैठ कर सामूहिक रूप से झंडा फहराया. पंडित गिरिराज प्रसाद शर्मा ने मंत्र जाप के साथ स्वामी झंडा पूजन कार्यक्रम की पूजा की. इसके बाद सरपंच कंचन देवी मीणा ने मां के जयकारे के साथ शुरू हुए जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Dausa ई-मित्र संचालको ने सरकारी योजनाओं में ठगी कर लुटे लाखों रुपये, 4 गिरफ्तार

देवदास महाराज ने बताया कि कलश जुलूस में महिलाएं रंग-बिरंगे कपड़ों में सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थीं, वहीं पुरुष भक्त मां की जय-जयकार करते हुए गुलाल उड़ा रहे थे. ग्रामीणों ने कलश तीर्थयात्रियों का फूल, माला और फलों के पानी और चाशनी से स्वागत किया, इस दौरान रमन दास महाराज, सोहन दास महाराज, मोतीलाल शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, श्रवण मीणा, कल्याण सहाय मीणा, खेराती मल मीणा, गिरराज मीणा, रामनाथ सहित कई ग्रामीण सेठ, गगसहाय जगिद, राम अवतार मीणा, रामधन, रामफूल, भगवान सहाय उपस्थित थे।

Dausa अपहरण-बलात्कार मामले में फरार इनामी बदमाश को स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार