Dausa के जटवाड़ा में दंगाइयों ने रास्ते पर किया अतिक्रमण, आवागमन में परेशानी
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम जटवाड़ा में आम सड़क पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम जटवाड़ा की मूल आबादी में रावड़ी की कोठी से गोला कुआं तक जाने वाली आम सड़क पर प्रभावशाली व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है. इसके साथ ही इसके खेतों में रास्ता मिला दिया गया है। जिससे लोगों के अपने खेतों की ओर जाने का रास्ता बंद हो गया है। सड़क बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही रास्ते में आए ट्रैफिक को लेकर हमेशा लड़ाई-झगड़ा करने का मौका भी बना रहता है। मामले को लेकर ग्रामीणों की ओर से तहसील व एसडीएम से भी शिकायत की गई है. लेकिन उत्पीड़कों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि प्रभावशाली लोगों ने अपने खेतों में बाड़ लगाकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है.
Dausa ढाई साल बाद नसबंदी फेल, महिला गर्भवती, डॉक्टर पर लगा 43 हजार का जुर्माना
जिससे गांव में विवाद बढ़ता जा रहा है। वहां लड़ने और लड़ने का मौका है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार और एसडीएम को भी अवगत करा दिया गया है. जिस पर तहसीलदार ने सात जून को सीमा की जानकारी के आदेश जारी किए थे, लेकिन गठित टीम ने सिर्फ औपचारिकता पूरी की. ग्रामीणों ने प्रशासन से आम सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
