Aapka Rajasthan

Dausa जिला स्पेशल टीम ने रेप के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 
Dausa जिला स्पेशल टीम ने रेप के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म मामले में फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने आरोपी पर 500 रुपये का इनाम घोषित किया था। बच्ची से दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने जिला विशेष टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस आरक्षक धर्मराज सिंह, बालकेश व पन्नालाल की विशेष टीम बनाकर बदमाश को गिरफ्तार किया है. . बडसारा। . डीएसटी की टीम ने आरोपियों की तलाश में गेरोटा, टोडाभीम, बालाजी, मानपुर, सिकंदरा में छापेमारी की लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका.

Dausa कुंडल में रक्तदान शिविर का पोस्टर हुआ जारी

उधर, मुखबिर की सूचना पर सिकंदरा थाना क्षेत्र में डीएसटी ने छापेमारी कर किशनलाल मीणा निवासी गेरोटा पुत्र राहुल कुमार (20) को गिरफ्तार कर लिया. ये था मामला : 20 मई 2022 को पीड़िता ने मेहंदीपुर बालाजी थाने में मामला दर्ज कराया कि 3 मई की रात 10 बजे वह अपने कमरे में सो रही थी, इस बीच राहुल का बेटा किशनलाल मेरो निवासी गेरोटा को अकेला देख रहा था. उसके कमरे में घुसकर मारपीट की। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया।

Dausa 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सैनी समाज की रैली 11 जुलाई को