Dausa लालसोट में करंट लगने से 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत
दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट थानान्तर्गत डीडवाना गांव में सोमवार को एक व्यक्ति अपनी दुकान खोलते समय दुकान के सामने लगे विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने से करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लालसोट पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। लालसोट थाने के एएसआई कैलाश प्रसाद ने बताया कि आज क्षेत्र के डीडवाना गांव की घाटा ढाणी निवासी गोपाल महावर अपनी वेल्डिंग की दुकान खोलने आया था। दुकान के पास से गुजर रही विद्युत लाइन का पोल दुकान के पास ही स्थित है।
विद्युत पोल में अचानक करंट प्रवाहित होने से गोपाल महावर करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से गोपाल महावर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए लालसोट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गोपाल महावर की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन गमगीन हो गए। सूचना मिलने पर लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 53 वर्षीय गोपाल महावर के शव को लालसोट मोर्चरी में रखवाया तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया।पुलिस ने मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया।