Dausa जौहरी की दुकान से सोने की चोरी के आरोप में 3 महिलाओं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरोह द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले घटनास्थल की रेकी करने के बाद अगले दिन गिरोह के साथ चिह्नित जगहों पर आते हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि गिरोह की तीन महिलाएं जेवर देखने के बहाने दुकान पर आती थीं। इस दौरान एक-दो महिलाएं दुकानदार को भ्रमित कर देती हैं और एक-दो महिलाएं इसका फायदा उठाकर जेवरात चुराकर अपने कपड़ों में छिपा लेती हैं। इसके बाद उनके अन्य पुरुष साथी जो पास में वाहन लेकर खड़े थे, उनके पास से फरार हो गए. नंगल राजावतन थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी अजीत बड़सरा, बालाजी थाने के प्रधान आरक्षक धर्मराज व महिला आरक्षक पुष्पा व नंगल थाना के प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार, सुभाष, रामावतार, रिकूलाल को घटना का खुलासा करने में सफलता मिली. . वहीं साइबर सेल के कांस्टेबल जगमल की खास भूमिका रही।