Aapka Rajasthan

Dausa दौसा में पुलिस और पशु तस्करों के बीच जमकर मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, एक घायल

 
Dausa दौसा में पुलिस और पशु तस्करों के बीच जमकर मुठभेड़, 3 गिरफ्तार, एक घायल 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा के सदर थाना इलाके में नांगल बेरसी रोड पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। घटनाक्रम में एक गोतस्कर के पैर में गोली लगी। इस दौरान पुलिस ने तीन गोतस्कर पकड़े हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश केन्ट्रा में गोवंश भरकर ले जा रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर रात करीब 12 गश्त के दौरान सदर थाना पुलिस ने एक केन्ट्रा को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश केन्ट्रा छोड़कर खेतों में फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछे किया लेकिन पता नहीं चला।

जिला हॉस्पिटल में घायल बदमाश। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। शनिवार सुबह बरखेड़ा गांव के पास खेत में बदमाशों की छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। घटनाक्रम में एक गोतस्कर के पैर करके पर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने सादिक मेव, मोहम्मद इरफान व मोहम्मद रईस निवासी फूलवाली मस्जिद के पास, मोहल्ला इस्लामाबादी, पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया है। सादिक मेव के पैर में गोली लगी है। जिसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया है।

बिजली विभाग का लाइनमैन 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप:

घरेलू बिजली कनेक्शन के ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की एवज में 5 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग के लाइनमैन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ट्रैप किया है। मामला दौसा जिले के टोडा ठेकला गांव का है। एसीबी के दौसा एएसपी महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन होने के बाद निरीक्षक नवल किशोर की टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाइनमैन लोकेश जांगिड़ निवासी गोल्या लालसोट को ट्रैप किया है।  एसीबी ने बताया कि गिरफ्तार टेक्नीशियन-सेकेंड (लाइनमैन) एईएन ऑफिस लालसोट में कार्यरत है, जो डीपी शिफ्टिंग किए जाने की एवज में पीड़ित सीताराम सैनी से 11 हजार रुपए की रिश्वत के लिए परेशान कर था। जिसे 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।