Aapka Rajasthan

Churu रोही में रेलवे पटरियों के पास घायल मिला युवक, केस दर्ज

 
Churu रोही में रेलवे पटरियों के पास घायल मिला युवक, केस दर्ज 
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू सिद्धमुख की रोही में रेलवे लाइनों के किनारे घायल अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सको ने गभीर हालात देखते हुए उसे चूरू रेफर कर दिया। जबकि ननिहाल में रहने वाले युवक के साथ उसी के मामा के बेटे द्वारा अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने के आरोप है। थाना अधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया तथा घायल को अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से सादुलपुर में भर्ती करवाया। युवक को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर दिया। घटना की सूचना मिलने पर रविवार दोपहर घायल युवक के पिता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी दी।

पूरबसर हनुमानगढ़ निवासी हंसराज ने बताया कि उसका पुत्र बजरंग 20 वर्ष अपने ननिहाल सहजीपुरा में रहता था। आरोप है कि शनिवार रात बजरंग को उसके मामा के बेटे मनीष ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे बजरंग बेहोश हो गया। जिसको बेहोशी की हालत में सहजीपुरा से गाड़ी में डालकर ले गया। जहां उसके साथ लाठी और डंडों से बुरी तरह मारपीट की। जिससे बजरंग के सिर में काफी जगह गंभीर चोट आई है। घायल बजरंग के पिता का आरोप है कि मनीष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की है। रात के समय बजरंग को अधमरा समझकर सिद्धमुख के पास एक खेत में फेंक गए। रविवार सुबह खेत मालिक ने युवक को खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। घायल बेहोश होने के कारण पुलिस को कुछ भी बता नहीं सका। घायल के पिता हंसराज ने बताया कि वह गुजरात के कच्छ में खेतीबाड़ी का काम करता है। वह अपनी दोहिती को लेने के लिए गांव आया हुआ था। तथा घटना की जानकारी मिलने पर वह चूरू अस्पताल में पहुंचा है वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि युवक ट्रेन से गिरा है। लेकिन मारपीट हुई है या फिर चलती ट्रेन से गिरा है। जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।