Aapka Rajasthan

Churu तेरापंथ जैन समाज के होली स्नेह मिलन समारोह में समाज की महिलाओं ने पहली बार किया स्टेज परफॉर्मेंस

 
Churu तेरापंथ जैन समाज के होली स्नेह मिलन समारोह में समाज की महिलाओं ने पहली बार किया स्टेज परफॉर्मेंस

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू महाराणा प्रताप चौक तेरापंथ जैन समाज का होली स्नेह मिलन का रंगारंग समारोह रविवार को हुआ। तेरापंथी ओसवाल समाज के संयुक्त सौजन्य से इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है। सुराणा भवन में हुए इस कार्यक्रम में समाज के बाल और किशोर वय के कलाकारों ने समां बांध दिया। महिलाओं और युवकों ने ही नहीं बुजुर्गों ने भी होली से संबंधित प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। दिन भर चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुए, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम में होली से संबंधित हास्य व्यंग के विभिन्न टाइटल भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने पहली बार स्टेज पर नृत्य प्रस्तुतियां दी जो उल्लेखनीय रही। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अमरचंद कोठारी कलकी देखरेख में हुए कार्यक्रम में श्रवण कोचर, किशन धाड़ेवा, संदीप घोड़ावत, प्रमोद दूगड़ तथा डॉ. विनोद अग्रवाल डॉ. उर्मिल जैन, श्याम जैन और अनिल शास्त्री भी उपस्थित थे। करीब 4 घंटे चला उक्त कार्यक्रम सादुलपुर तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं शर्मिला बोथरा, उषा दुगड़, चित्रा कोचर, श्रेया कोठारी तथा प्रेम देवी कोचर के दिशा निर्देशन और संयुक्त संयोजन में हुआ। महाराणा प्रताप सेठिया भवन में प्रवास कर रही आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी विद्यावती प्रथम की सहयोगी साध्वियों सूर्य यशा व साध्वी प्रशस्त प्रभा और राजगढ़ में प्रवास कर रही साध्वी सोम श्री तथा नैतिक प्रभा ने भी कार्यक्रम से पूर्व पहुंचकर मंगल पाठ सुनाया।  सभा के अध्यक्ष अमरचंद कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कार वितरण किया। विशेष बात यह रही कि जैन समाज की गतिविधियों में भागीदारी निभाने वाले अन्य वर्गों के चुनिंदा कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अमरचंद कोठारी ने ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करवाने की बात कही।