जानिए कौन हैं IPS राहुल बारहठ, जिनका पीछा नहीं छोड़ रहा आनंदपाल एनकाउंटर केस
चूरू न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर का मामला अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है। जोधपुर की कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए चूरू के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल बारहठ समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला चलाने के निर्देश दिए हैं। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की 24 जून, 2017 को चूरू जिले के मालासर गांव में पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। कोर्ट के फैसले के बाद अब आईपीएस राहुल बारहठ की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। सात साल पुराने इस मामले में उनके खिलाफ अब हत्या का मामला चलेगा।
बारहठ के अलावा कोर्ट ने कुचामन सिटी के तत्कालीन वृत्त अधिकारी विद्या प्रकाश, पुलिस निरीक्षक सूर्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र, कांस्टेबल सोहन सिंह, धर्मपाल एवं धर्मवीर के खिलाफ मामला चलाने का आदेश दिया है। वर्तमान में आईपीएस बारहठ डेपुटेशन पर मुंबई में तैनात हैं।
जानें कौन हैं आईपीएस राहुल बारहठ
राहुल बारहठ (IPS Rahul Barhat) का जन्म 31 दिसंबर 1980 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था। उन्होंने बी.ई. (कम्प्यूटर) में स्नातक की डिगी हासिल की है। वह 2007 के राजस्थान कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ‘प्रोटेक्टर ऑफ ईमीग्रेंट्स इन पीओई’ पद पर तैनात हैं। वह 24 जून 2015 से 23 जुलाई 2018 तक चूरू पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात रहे थे। जब उनका तबादला चूरू से बीकानेर 3 आरएसी में किया गया था, तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने शानदार विदाई दी थी। राहुल चूरू के अलावा जालोर, बाड़मेर और झालावाड़ जिले के भी एसपी रहे थे।
