Churu में रैली व रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू रतननगर नगरपालिका में सोमवार को अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी के द्वारा स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिये उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की बात कही। उन्होंने मतदाता मार्ग दर्शिका के माध्यम से भी लोगों को सौ प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आमजन को बिना किसी लालच के मतदान करना चाहिए अपील की। कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। बीएलओ शंकरलाल पूनियां ने मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया।
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में रैली निकाली गई। रैली में निर्भिक, बिना लोभ लालच के मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जन-जागरूकता के क्रम में मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की गई। वहीं रंगोली बनाकर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर तेज कुमार कनिष्ठ सहायक, डाॅ. नवीन कुमार शर्मा, फिनिश सोसायटी के कुन्दन सिंह राठौड़, विकास भाटिया, श्याम सुन्दर शर्मा, होमेन्द्र सिंह चैहान, दिनेश शर्मा, आशुतोष उपाध्याय, गौरव मीणा, जोगेन्द्र, अमित कुदाल, राजाराम, दीपिका, सुमन, मंजू, रमेश और दीपचंद आदि मौजूद थे।
सी-विजिल एप के बारे में जानकारी दी
विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों में रविवार को ‘सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम दिपांशु सांगवान के निर्देशानुसार स्वीप प्रभारी रविंद्र श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित सप्ताह के तहत ट्राई साइकिल रैली निकालकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान व निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मतदाताओं को सी-विजिल एप डाउनलोड करवाकर एप के बारे में जानकारी दी गई।