Aapka Rajasthan

Churu पुलिस नाकाबंदी में दो क्विंटल 13 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

 
Churu पुलिस नाकाबंदी में दो क्विंटल 13 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद, तस्कर गिरफ्तार
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू  सादुलपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा पोस्त सहित एक पिकअप जीप तथा तस्करी एस्कॉर्ट के रूप में काम में ली जा रही एक कार को जप्त कर पति-पत्नी सहित दो अन्य आरोपियों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।डोडा पोस्त तस्कर नाकाबंदी को देखकर पुलिस से बचने के फिराक में ओर हरियाणा में घुसने के प्रयास में पिकअप जीप चालक ने तेज गति से जीप को चलाते हुए एक ट्रक में टक्कर मार दी जिसके कारण जीप पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस ने पिकअप जीप में भरे प्लास्टिक कट्टों से दो क्विंटल 13 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। पुलिस ने बरामद डाटा पोस्त की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी की है। प्रारंभिक पूछताछ में डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा से डोडा पोस्त पिकअप जीप में भरकर पंजाब ले जा रहे थे। तथा समूचे राजस्थान को पार कर हरियाणा सीमा तक पहुंच गए। लेकिन रास्ते में किसी अधिकारी और पुलिस की नजरों में नहीं आए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने की नाकाबंदी

थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव के निर्देशन मे तथा स्थानीय अधिकारियों के सुपरविजन में अभियान अंतर्गत डीएसटी टीम चूरू से सूचना मिली कि एक संदिग्ध पिकअप जीप तेज गति से सादुलपुर की ओर आ रही है।जिस पर स्थानीय पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नाकाबंदी शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप जीप चालक नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गया। तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव लुदी झाबर बस स्टैंड के नजदीक हिसार की ओर जा रहे एक ट्रक में टक्कर मार दी। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तथा पिकअप जीप में सवार लोगों को दबोच लिया। तथा भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने पिकअप जीप की तलाशी लेकर जांच की तो पिकअप जीप में प्लास्टिक कट्टों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया।ई जिनका कुल वजन दो क्विंटल 13 किलो 700 ग्राम हुआ।

पिकअप जीप की कार से कर रहे थे एस्कॉर्ट

डोडा पोस्ट तस्करी मामले में पिकअप जीप में सवार पति-पत्नी सहित डोडा पोस्त की एक कार में सवार दो आरोपी एस्कॉर्ट करते हुए चल रहे थे।तथा पिकअप जीप को सुरक्षित ले जाने का प्रयास कर रहे थे। एस्कॉर्ट करने वाले तस्कर सड़क पर पुलिस आदि की जानकारी लेकर डोडा पोस्त से भरी जीप को सुरक्षित ले जाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने पिकअप जेब में सवार लोगों से पूछताछ की तो एस्कॉर्ट करने वाले तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की

स्थानीय पुलिस से नहीं बच पाए तस्कर

भीलवाड़ा से डोडा पोस्ट भरकर समूचे राजस्थान को पार करके हरियाणा सीमा तक तस्कर पहुंचने में सफल हो गए थे तथा राजस्थान में कही पर भी पिकअप जीप की जांच नहीं हुई और ना ही रास्ते में पुलिस ने तस्करों की जांच की जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन की ओर से राज्य में कितनी प्रभावी गश्त हो रही है।हालांकि डोडा पोस्ट तस्करों के तब हाथ पांव फूल गए जब उन्होंने पुलिस की सड़क पर नाकाबंदी देखी। पुलिस ने चालक को वाहन को रोकने का भी संकेत दिया, लेकिन डोडा पोस्त तस्कर पुलिस से बचने के प्रयास में पिकअप जीप को तेज गति से चलाते हुए एक ट्रक में टक्कर मार दी। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने पुलिस दल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजेश कुमार, एसआई अल्का बिश्नोई मय टीएसटी टीम आदि सहित थाना पुलिस ने कार्रवाई में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।