Churu में हाईवे पर स्लीपर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत
डॉ. किशन सिहाग ने बताया कि हादसे में पंजाब के राजेंद्र सिंह (38) पुत्र जसवीर सिंह और राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सुरेंद्र (35) पुत्र तारानगर चूरू, आरती (22) पुत्र ख्यालीराम सूरतगढ़, भानीदान चारण (40) पुत्र महेंद्र की मौत हो गई। दान निसासी. आनंदवासी गांव सरदारशहर घायल हो गया है। दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सादासर निवासी किसान रामेश्वर लाल ने बताया कि सुबह घना कोहरा था। मोड़ पर अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई तो चालक ने साइड दबा दी। ट्रक ने सामने से जा रही स्लीपर बस में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के ड्राइवर साइड का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
करंट से किशोर की मौत
हमीरवास पुलिस थाना क्षेत्र के गांव डिंगली में बिजली का करंट लगने से 17 साल के किशोर की मौत हो गई। थाना अधिकारी राजेश बुडानिया ने बताया कि हवासिंह निवासी डिंगली ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसका पुत्र सुमित कुमार 19 नवम्बर को हमारे खेत रोही डीगली में खेती का काम कर रहा था । फसल में पानी देने के लिए पाइप लाइन बदल रहा था। उसी दौरान बिजली के लाइन के तार से पाइप टच हो गया। करंट से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे राजकीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।